Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'कोलंबस' के छात्र ने कौशांबी में मारी बाज़ी



रसड़ा (बलिया)।  डा० रिज़वी स्प्रिंग  फील्ड स्कूल, करारी, कौशाम्बी में 18 से  21 सितम्बर के मध्य सम्पन्न हुई सीबीएसई क्लस्टर 5 एथलेटिक्स मीट में विभिन्न जनपदों से 165 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल रसड़ा बलिया के तीन छात्रों ने भाग लिया, जिसमें आदित्य प्रताप सिंह ने जैविलिन थ्रो (भाला फेंक) सी वर्ग में जहा अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए  गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीटर में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर कोलंबस स्कूल का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने बताया कि आदित्य प्रताप सिंह शुरू से ही बहुत मेहनती एवं लगनशील प्रतीभा का धनी विद्यार्थी रहा है हर वक्त अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास करता रहता है । 
गोल्ड मेडल प्राप्त की  उपलब्धी पर  विधालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह, जी ने टीम कोच समी दयाल , सूरज सिंह, आदित्य प्रताप सिंह को  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। साथ ही विधालय परिवार के गुरुजनों को  अपने होनहार छात्र पर गर्व है । वहीं छात्र के अभिभावक भी उसके सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।आदित्य प्रताप सिंह ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल परिवार को दिया ।   


 रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments