Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मौसम के बदले मिजाज से खिले किसानों के चेहरे



सिकन्दरपुर, बलिया। पिछले कई दिनों से कभी रिमझिम, तो कभी झमाझम बारिश से होने से धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे फसलों में लगने वाले रोगों से भी निजात मिलेगी। बुधवार को काली घटा के साथ घनघोर बादल छा गए। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। एक घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। जिससे किसानों के खेत पानी से भर गए। पानी बरसने से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों का कहना है कि यह बारिश फसलों के लिए सोना साबित होगी। कीट रोग के प्रकोपों से निजात मिलेगी। यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक है।
बारिश होने से धान की फसल में लगने वाला रोग झुलसा, पत्तियों का पीला होना जैसी बीमारियों से निजात मिल जाएगी। क्षेत्र के किसान शौकत अली ने कहा कि बारिश से फसलों को फायदा तो हुआ ही है साथ ही इससे फसल के उत्पादन पर असर पड़ेगा। धान की फसल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। वहीं नगर की सड़कें जलमग्न हो गई, लोगों को निकलने में परेशानी हुई। झमाझम बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। स्टेशन चौराहा से अस्पताल के सामने पानी भर गया। सड़क पानी से लबालब भर गई। ऊर्दू मार्केट में पानी भर गया।

By-SK Sharma

No comments