Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुगोला गंवनई में बही सुरों की सरिता, गोता लगाते रहे लोग



रेवती, बलिया। आदि शिल्पी विश्वकर्मा देव की जयंती पर स्थानीय बस स्टैंड पर मंगलवार की रात भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पूजा के पश्चात बुधवार के दिन हनुमानगढ़ी मंदिर में दुगोला गंवनई का आयोजन टाटा 407 यूनियन द्वारा किया गया, जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से पधारे पांच नामचीन भोजपुरी लोकगीत गायक व्यास गणों ने शिरकत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन ने भोजपुरी लोकगीत गायक राम जी व्यास, सुनील दीवाना, अजय अकेला, संजय स्नेही तथा अलगू व्यास को माल्यार्पण करने के पश्चात उपहार देकर किया। 
व्यास सुनील दीवाना ने स्वागत गीत के साथ अतिथि द्वय का स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक पुष्प राज तिवारी "पप्पू", अवधेश सिंह, दारा चौरसिया, सुरेंद्र पाण्डेय, लक्ष्मण पांडेय, मनोज सिंह, श्रीभगवान यादव, जितेन्द्र पाण्डेय आदि ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एसआई सदानंद यादव को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।श्रोतागण देर सायं तक भोजपुरी लोकगीत गायकों के भक्तिमय गीतों का आनन्द लेते रहे।इस अवसर पर सुनील साह, गरज राय, धुरी राय आदि रहे। संचालन भोला ओझा ने किया।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments