Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिन्हित हुए नेत्र रोगी


हल्दी,बलिया।गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक द्वारा संचालित अखण्ड ज्योति आई हास्पिटल के तत्वावधान में बुधवार को सुबह नौ बजे से तीन बजे तक पिन्डारी गांव निवासी पं.अनिल द्विवेदी के दरवाजे पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ,जिसमें 75 लोगों ने जाँच कराया। शिविर में जांच के उपरांत 21 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। इन सभी लोगों का गुरुवार को निःशुल्क आप्रेशन किया जायेगा। 
इसके अलावा जितने ग्रामीण नेत्र समस्याओं के साथ आये सबका निःशुल्क परामर्श व जाँच किया गया। 21 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ इन मोतियाबिंद पीड़ितों  रोगियों को लेंस लगाकर आँपरेशन मुफ्त में किया जायेगा, इसके अलावा काला चश्मा व दवा भी फ्री में मिलेगा।इस दौरान पिन्डारी के अलावा बसुधरपाह, पुरास, पंडितपुरा नीरुपुर व दोपही के लोगों ने जाँच कराया।इस मौके पर कैम्प आयोजका समाजसेवी अनुप दुबे, डा.नीरज कुमार, अवनीश ओझा, अशोक ठाकुर,चंदन यादव, क्षितिज तिवारी आदि लोग रहे।

रिपोर्ट- अतिश उपाध्याय

No comments