Breaking News

Akhand Bharat

घर से गायब हुआ किशोर,परिजन हलकान



रेवती (बलिया)। नगर के बड़ी बाजार निवासी मु आदिल (14 वर्ष) पुत्र मु.खलील के विगत पांच दिनों से अचानक लापता होने से परिजन काफी हलकान है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही है। लापता किशोर के पिता द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत 22 सितंबर को शाम चार बजे बाजार से अचानक लापता हो गया । तीन चार दिन से सारे नाते रिश्तेदारों के साथ संभावित जगह तलाश किया गया किन्तु अभी तक उसका पता नहीं चल पाया हैं । मु खलील ने स्थानीय पुलिस से अपने लापता किशोर की शकुशल बरामदगी की गुहार की हैं।

 रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments