एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ,शुरू हुआ बैठकों का दौर
-भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति
बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक जापलिनगंज स्थित जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि स्नातक निर्वाचन वाराणसी खण्ड के प्रभारी साकेत सिंह सोनू ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहली बार स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनावों मेें प्रत्याशी उतारने जा रही है। इन प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी आप युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर है। निर्वाचन क्षेत्र के सभी आठों जिलों में युवा बढ़चढ़कर मतदाता बनने में रूचि ले रहे है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे ने कहा कि युवा मोर्चा के माध्यम से अगले एक सप्ताह में 18 से 25 सितम्बर के मध्यम पांच हजार से अधिक स्नातक युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा जायेगा।
मतदाता सूची में अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए जिलाध्यक्ष ने उपाध्यक्ष नीरज सिंह को युवा मोर्चा से जिला प्रभारी नियुक्त किया। नीरज सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्नातक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य भी एक अभियान के रूप में करेंगे। गोपाल जी सिंह ने बताया कि इस चुनाव में 2016 के स्नातक उत्तीर्ण छात्र अपने अंक पत्र, वोटर आईडी व फोटो के साथ मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते है। बैठक में नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी, अंकुर उपाध्याय, अभिषेक सोनी, धर्म भारती, रजनीश चौबे, मुन्ना कुमार, अभय साहनी, मनीष पाण्डेय, अभिषेक सिंह, आनंद सिंह, शिवांश जायसवाल, सोनू तिवारी, सोनू शर्मा, मनीष सिंह, फतेह बहादुर सिंह, अजीत सिंह, अमित राय, विनय सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अंकुर उपाध्याय ने किया।
By-Ajit Ojha
No comments