बलिया। मंगलवार को जनपद के ख्यातिलब्ध महाविद्यालय सतीश चंद्र कालेज में छात्र संघ चुनाव की दुंदभी बज गयी। इसके साथ ही छात्र राजनीति के अम्बदारों की सक्रियता भी तेज हो गयी। कालेज के प्राचार्य डा. रामशरण पाण्डेय द्वारा नामित चुनाव अधिकारी मान सिंह ने छात्र संघ चुनाव की तिथियों को ऐलान करते हुए बताया कि इसके लिए नामांकन 20 सितम्बर को मतगणना का कार्य 29 सितम्बर को सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ की सहमति से घोषित छात्र संघ चुनाव के कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की जांच 21 को नाम वापसी तथा वैध सूची प्रकाशन 22 को एवं मतदान तथा मतगणना का कार्य 29 सितम्बर को प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न कराया जायेगा। बताया कि इसके साथ ही छात्र संघ निर्वाचन के उम्मीदवारों के लिए आचार संहिता लागू हो गयी है। By-Ajit Ojha
बजी छात्रसंघ चुनाव की दुंदभी, नामांकन 20 व मतदान 29 को
Reviewed by Akhand Bharat Samachar
on
September 17, 2019
Rating: 5
No comments