वोटरों को रिझाने के लिए होने लगे जतन
सिकंदरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं। महाविद्यालय कैंपस से लेकर फीस काउंटर के साथ ही छात्र-छात्राओं के घर तक पहुंच कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ छात्र नेता तो बकायदा छात्र-छात्राओं के समूहों में जाकर अपनी बात रख रहे हैं।
यहां तक कि छात्र नेता भाषण के माध्यम से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। कभी-कभी तो ये छात्र नेता छात्र- छात्राओं के पैरों पर गिरकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। विदित हो कि 29 सितंबर को जिले के कई कालेजों में एक साथ छात्र संघ चुनाव की घोषणा हुई है। जिसको लेकर कालेजों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। वहीं छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं। कभी-कभी बाइक जुलूस निकाल रहे हैं तो कभी-कभी छात्र-छात्राओं के घर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
By-SK Sharma
No comments