पखवारे भर से फेल हुआ बैंक का लिंक, उपभोक्ता परेशान
सहतवार ( बलिया) । पूर्वाचल बैक शाखा बघाँव, सहतवार के लगभग 15 दिनो से आये दिन लिक फेल होने से उपभोक्ताओ को काफी कठिनाईयो का समना करना पड़ रहा है । इसके बारे मे शाखा प्रबन्धक से पुछे जाने पर बताया कि इसकी सुचना उच्च अधिकारियो को दे दिया गया है। जल्द ही परेशानी दूर हो जायेगी।
उपभोक्ताओ का आरोप है कि पूर्वाचल बैक शाखा बघाँव, सहतवार का लगभग 15 दिनो से आये दिन बैक का लिक फेल रहता है । किसी दिन आधा एक घण्टा के लिए लिक आता है ,तो कभी कभी पूरा दिन लिक फेल रहता है ।उपभोक्ता रोज दिन समय से बैक पर पहुँच जाते है । लेकिन सारा दिन बैक पर इन्तजार के बाद जब पता चलता है कि लिक फेल है, तो मायूस होकर वापिस घर लौट जाते है । जिससे उपभोक्ताओ को लेन देन मे काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ताओ का आरोप है कि हम लोग बैक मे पैसा जमा करते है कि आवश्कता पड़ने पर समय पर काम आयेगा ।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
No comments