Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फेल हुआ स्वच्छता अभियान, कागजों में हो रही गांवों की सफाई


रसड़ा(बलिया) । रसड़ा ब्लाक के गांवों में ध्वस्त हुई सफाई व्यवस्था सरकार भले ही स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को निरोग बनाने का दावा कर रही है किंतु उसका यह दावा रसड़ा ब्लाक में ध्वस्त होता दिखाई पड़ रहा है। आलम यह है अधिकांश गांवों की सड़कें, नालियां तथा सार्वजनिक स्थलों पर  महीनों तक सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न किए जाने से लोगों को भारी दुश्वारियां उठानी पड़ रही है बताते चलें कि रसड़ा ब्लाक में महिला व पुरुष सफाई कर्मचारियों की भारी संख्या के बावजूद इसके सफाई कर्मी कहीं दिख नहीं रहे हैं।

 ब्लाक क्षेत्र के खड़सरा, जाम, नरला, महतवार, अजीजपुर खड़सरा, अतरसुआं, सरायभारती, कोटवारी  मंदा, प्रधानपुर, रामपुर, डेहरी , अमहर, माधोपुर, मुड़ेरा आदि गांवों में तो सफाई व्यवस्था ही ध्वस्त होकर रह गई है। इन गांवों के ग्रामीण अपने स्तर से कुछ सफाई जरूर करते हैं किंतु सफाई कर्मी तो , महीनों बाद ही नजर आते हैं किंतु वह भी आंख मूद कर प्रधान जी घर के तरफ़ निकल लेते हैं। गांवों में सफाई व्यवस्था कब सुधरेगी यह तो विभागीय अधिकारी व प्रधान जी ही बता सकते हैं किंतु जिस तरह से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वह निश्चित तौर पर सरकार के दावे का पोल खोलने के लिए काफी हैं।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments