Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब में मिलावट करना पड़ा भारी अनुज्ञापी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर



सुखपुरा(बलिया) । मंगलवार की शाम आबकारी विभाग की टीम के छापे में कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान से 10215 सीसी मिलावटी शराब बरामद करने के साथ टीम ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया,जिसमें पुलिस ने दो आरोपित सेल्समैनो को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया। आबकारी विभाग के निरीक्षक अशोक कुमार, अनुराग सिंह व नंदलाल चौरसिया सुखपुरा-बांसडीह मार्ग पर स्थित शराब की दुकान पर जांच करने पहुंचे। छानबीन के दौरान दुकान में मौजूद 45 सीसी शराब बिना बारकोड के मिली। इसकी गहनता से जांच की गई तो ढक्कन, सील, बारकोड व सीसी  के साथ छेड़छाड़ करना पाया गया। जांच में निर्धारित रेट से 5 रूपये  अधिक मूल्य के दर पर शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई। टीम द्वारा जांच करने पर 171 सीसी पर नकली बारकोड पाया गया। मिलावट खोरी का मामला पाये जाने पर मिलावटी 10215 सीसी देशी शराब को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ जिसमें अनुज्ञापी फेफना थाना क्षेत्र के गंगाहरा निवासिनी पिंकी सिंह पत्नी लल्लन सिंह, दो सेल्समैनो स्थानीय कस्बे के निवासी पप्पू सिंह, गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी संतोष सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।सुखपुरा पुलिस ने आरोपी दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया।



 मधुशाला के बंद होते ही लोगों ने ली राहत की सांस


सुखपुरा(बलिया)।  मंगलवार को आबकारी टीम द्वारा छापेमारी के बाद शराब में मिलावट पाए जाने पर देशी शराब की दुकान को सीज कर देने के कारण कल से दुकान बंद है। इससे जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं शराब पीने वाले काफी बेचैन भी हैं और खुश भी। खुश इस कारण कि लाख शिकायत के बावजूद उन्हें शुद्ध शराब नहीं मिल रहा था।उन्हें अब यह लगने लगा है कि आवकारी विभाग की इस कार्यवाई से भविष्य में उन्हें मिलावटी शराब से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। वैसे उनके बेचैनी का आलम यह है कि यहां से 3 किलोमीटर दूर जाकर करनई से वह शराब खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी तरफ शराब की दुकान बंद होने पर आम लोग विशेषकर उस रास्ते से गुजरने वाले लोग काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। बता दें मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की थी और अनुज्ञापी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था,जिसमें दो सेल्समैन भी थे। सुखपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों सेल्समैनो को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार  सेल्समैनो को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय भेज दिया।


रिपोर्ट डा.विनय कुमार सिंह

No comments