Breaking News

Akhand Bharat

और विद्युत पोल में होने लगी स्पार्किंग



 सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक आई तेज बारिश के बीच विद्युत प्रवाहित खंभे पर स्पार्किंग के बाद आग लग गई। आग लगने से निकल रही चिंगारी नीचे गिरने लगी। जिससे कि नीचे चाय की दुकानों में बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे लोगों में भगदड़ मच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी बाइकों को नीचे खड़ा किया था। जिसको लेकर वे चिंतित हो उठे तभी अचानक किसी ने विद्युत विभाग में तत्काल फोन कर दिया। जिससे कि विद्युत सप्लाई बंद होने पर आग बुझ गई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

by- Ajit Ojha

No comments