जलमग्न हुई सड़क, राह चलना हुआ दूभर
रतसर (बलिया)। गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढे यह पहचान करना मुश्किल हो गया है। बात यदि एक सड़क की हो तो की जाए यहां तो क्षेत्र की दर्जनों सड़कों का हाल एक जैसा है। सरकार द्वारा चलाए गए गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत लोगों में एक उम्मीद की आस जगी थी लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग अब नाउम्मीद हो चुके है।विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सम्पर्क मार्ग की हालत दयनीय है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते ये सड़कें जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। इसका खामियाजा इन सड़कों से गुजरने वाले वाहन चालक व स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों में नूरपुर-जनऊपुर तथा नूरपुर-तपनी मार्ग की हालत बेहद खराब है।
इन पर आवागमन खतरनाक हो गया है। गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस भी कतराने लगे है। जिससे इन गांवों से जुड़े बाशिदों की मुश्किलें और बढ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से सड़क बनी तब से एक बार भी मरम्मत ना होने के कारण सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बरसात के समय तो इन सड़कों में गड्ढे के कारण प्रतिदिन लोग चुटहिल होते रहते है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र - छात्राओं की है जो साइकिल से जाते समय गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते है। ग्रामीणों ने चेताया है कि इस वर्ष के अन्त तक सड़कों की मरम्मत नही हुई तो सम्बन्धित गांव वाले सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगे। इस बावत पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि शीघ्र ही इन सड़कों का टेन्डर निकलने वाला है टेन्डर पास होते ही शीघ्र काम शुरू करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट धनेश पांडे


No comments