Breaking News

Akhand Bharat

जंगली सुअर के हमले में दस जख्मी




बैरिया(बलिया): ग्राम पंचायत बघौंच में रविवार की रात जंगली सूकर के हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सोनवानी में भर्ती किया गया जबकि गंभीर रूप से एक घायल को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जंगली सूकर ने रविवार की रात अचानक अपने हमले से संजय राजभर (28), सरली राजभर (25), राजेंद्र (28), लल्लू (22), विभव (18), हीरा लाल (21), रमेश (23), धर्मेंद्र (16) व गोविंद (28) को घायल कर दिया जबकि सोमवार को सूकर ने हमला कर कुंआ नंबर एक निवासी राजकुमार रजक की तीन वर्षीया पुत्री पुनीता को घायल कर दिया। उक्त सभी लोगों का इलाज सीएचसी सोनवानी में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल गोविंद को बेहतर इलाज के लिए वहां के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बाढ़ के पानी आने के कारण जंगली सूकरों का आतंक काफी बढ़ गया है। जिससे लोगों में चिंता बनी रहती है।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments