शहीदों की शहादत का नहीं कोई मोल
# शहीद आरके यादव की पुण्यतिथि पर सांसद नीरज शेखर ने किया मूर्ति का अनावरण
दुबहड़, बलिया। शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता है। बल्कि वह पूरे देश का सच्चा सपूत होता है। शहीद का शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती है। उक्त उद्गार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बुधवार की देर शाम दुबहड़ यादव डेरा में शहीद आरके यादव की तृतीय पुण्यतिथि एवं शहीद की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर व्यक्त किया।
कहा कि धन्य है वह बेटा जो अपने बलिदान से देश को गौरवान्वित करने का कार्य करता है। युवाओं को शहीद आरके यादव के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील किया कि देश के शहीदों का सम्मान सदैव पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए करना चाहिए।
सर्वप्रथम राज्यसभा सांसद श्री शेखर ने शहीद आरके यादव की मुर्ति से पर्दा हटाकर एवं माल्यार्पण कर आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर सुशान्त मिश्रा, रिन्टू मिश्रा, अमित गिरि, अभिराम सिंह दारा, बिकेश यादव, चन्दन यादव, अरूण सिंह, ध्रुव सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, विशाल सिंह, अंगद सिंह, भगवान चौधरी, रईस अख्तर, घुटूक उपाध्याय, रिंकू यादव, रिन्टू यादव, सन्तोष यादव, सतेन्द्र यादव,सत्यदेव यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता कामता सिंह व संचालन विकास सिंह एवं आभार प्रकट नागेन्द्र सिंह टप्पू ने किया।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments