Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

और उपलब्धियों का ढ़िढोरा पीटते-पीटते निरूत्तर हो गये प्रभारी मंत्री


-विधायक सुरेन्द्र सिंह से जुड़े सवाल पर नहीं दिया कोई जवाब


बलिया। बाढ़ एवं कटान का जायजा लेने तथा प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो का बखान करने बलिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने यहां कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकारों के सवाल पर निरूत्तर हो गये। एक तरफ वह पूर्वांचल के विकास का ढ़िढोरा पीटते सुने गये वहीं दूसरी ओर भविष्य में होने वाले विकास कार्यो का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। उन्हांेने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आयुष्मान योजना तथा भविष्य में पूरा होने वाली 250 परियोजनाओं को एक-एक कर गिनाया लेकिन जब पत्रकारों ने दुबेछपरा रिंग बांध के बाढ़ में बह जाने का सवाल उठाया तथा उस पर अब तक होने वाले 38 करोड़ के खर्च की जांच की मांग की तो वे टालू अंदाज में मौन साधकर पत्रकारवार्ता में उपस्थित जिलाधिकारी से गुप्तगू करने लगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार का ध्यान बाढ़ में फंसे लोगांे को संसाधन मुहैया कराने की ओर है। लेकिन यदि बांध में कहीं कोई अनियमितता हुई है तो इसकी जांच की जायेगी। पत्रकारों का इशारा बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह की ओर था लेकिन प्रभारी मंत्री ने कहीं कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।


By-Ajit Ojha

No comments