Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यापारी हित में कार्य कर रही केंद्र की मोदी सरकार


रेवती (बलिया)। भाजपा की सरकार व्यापारियों के हित के लिए कार्य कर रही है । प्रधानमंत्री व वितमंत्री के आर्थिक सुधारों की घोषणा के बाद शेयर बाजार 500 के नीचले स्तर से ऊपर उठकर 4100 सौ रूपया हो गया । इससे छोटे बड़े उद्योगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेगा तथा बेरोगारी की समस्या का भी समाधान होगा । उपर्रोक्त बाते सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा  ने कही । वे अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल रेवती के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोंह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहें थे ।  उन्होंने व्यापारियों की मांग पर स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर इन्टर सीटी के ठहराव , रेवती बलिया के बीच एक दशक से बंद रोडवेज बस का परिचालन पुनं शुरू किये जाने , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर विशेषज्ञ डाॅ की नियुक्ति तथा नगर पंचायत को पं दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत घोषित करने के साथ मोबाइल ट्रांसफार्मर अपने निधि से देने  की घोषणा की ।
संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने नव निर्वाचित  अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , महामंत्री राजेश केशरी उर्फ गुड्डू , कोषाध्यक्ष रमेश कुमार मणिक को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । उन्होंने ऐतिहासिक , अभूतपूर्व शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी व राजेश गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारीयों को बधाई दी । विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने नगर के बाजार क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर शौचालय के साथ बस स्टैंड पर सेनानी रघुराराई राम केशरी द्वार बनाये जाने की घोषणा की । समरोह से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान , जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता , जिला महिला अध्यक्ष मनोरमा गुप्ता , जिला युवा अध्यक्ष सतीष गुप्ता , जिला मंत्री विनोद वर्मा को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया । मुख्य अतिथि सांसद कुशवाहा , प्रदेश उपाध्यक्ष गांधी , थानाध्यक्ष रेवती शिव मिलन को सम्मान पत्र व अंग वंस्त्रम से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पत्रकार ,अनिल कुमारकेशरी, शिवसागर पांडेय , सिन्धु तिवारी , डाॅ गिरीश मिश्रा सहित पीठासीन व मतगणना अधिकारी के रूप में योगदान देने वाले ओकारनाथ ओझा , संजय कुमार , सुरेश राम , अब्दुल हनान, रघुनाथ यादव , शंकर जी केशरी आदि को भी अलग अलग सम्मान पत्र से सांसद कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया गया । अध्यक्षता नंदलाल केशरी व संचालन तथा आभार क्रमश अनिल कुमार केशरी व राजेश गुप्ता ने ब्यक्त किया ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments