Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहा समेत तीन लूटेरें चढ़े पुलिस के हत्थे,नकदी व कार बरामद


बलिया।कोतवाली पुलिस व सर्विलांस स्वाट टीम ने माल्देपुर मोड़ से बीति रात कट्टा, नकदी व कार के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा। 
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली के उ0नि0 जगदीश विश्वकर्मा मय हमराह, उ0नि0 औरंगजेब खाँ चौकी प्रभारी बिचलाघाट, प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम अश्वनी पाण्डेय, उ0नि0 संजय सरोज मय हमराह के साथ वैशाली तिराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बैरिया क्षेत्र में लूट की घटना करने वाले अपराधी स्विफ्ट कार से बलिया शहर से नरही होते हुए बिहार जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम वैशाली तिराहे से प्रस्थान कर माल्देपुर मोड़ पर पहुँच कर वाहन चेकिंग प्रारंभ किये।
 थोड़ी देर बाद चन्द्रशेखर नगर की तरफ से एक स्विफ्ट कार सिल्वर रंग की आती दिखायी दी जिसे रूकने का इशारा किया गया। गाड़ी रोकते ही गाड़ी चालक व पीछे बैठे दो व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास किये, जिन्हे आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय लगभग 23.50 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः हरेन्द्र कुमार कलवार ;कार चालकद्ध पुत्र फूलेना शाह निवासी ग्राम समरदह थाना बसंतपुर जिला सीवान बिहार तथा पीछे बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम दिनेश साहनी पुत्र बनई साहनी निवासी भगवतिया थाना केसरिया जिला मोतिहारी बिहार, अमित कुमार शाह पुत्र राजेश्वर शाह निवासी ग्राम समरदह थाना बसंतपुर जिला सीवान बिहार बताया। 
भागने का कारण पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि बीते पांच सितम्बर को इलाहाबाद बैंक, रानीगंज में पैसा जमा करने आये पति-पत्नी को डरा-धमका कर हम लोगों ने उनका झोले में रखा 1,50,000 रूपये, एक मोबाइल, 03 पासबुक लूट लिया था। तलाशी के दौरान हरेन्द्र के पास सेएक तमंचा व 14500 रूपये तथा ड्राइविंग लाइसेंस और तीन मोबाइल बरामद हुआ। दिनेश साहनी के पास से एक तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 16,800 रूपये व एक मोबाइल बरामद हुआ। जबकि अमित के पास से एक तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ 13,700 रूपये और एक मोबाइल बरामद हुआ। 
पुलिसस ने स्विफ्ट कार से तीन बैंक पासबुक, तीन आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एक मोबाइल बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये की बैरिया लूट के डेढ़ लाख रूपये हम तीनों ने आपस में बाँट लिये थे, जिसमें से खर्च के बाद उपरोक्त बरामद रूपये शेष बचे है। बरामद स्विफ्ट कार के बारे में पूछने पर हरेन्द्र ने बताया की यह गाड़ी हमारी है इसका नम्बर प्लेट हमलोग घटना करने के लिये फर्जी लगा देते हैं जिससे गाड़ी नम्बर कोई नोट कर ले तो हमलोग पकड़े न जाये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


By-Ajit Ojha

No comments