Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार प्रसूता की मौत की जांच करने पहुंचे एसडीएम




दोकटी (बलिया)। नाव के अभाव में प्रसूता कि हुई मौत की खबर फ्लैश होने के बाद मंगलवार कों पीड़ित परशुराम पांडेय के घर जगदीशपुर जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य एवं थानाध्यक्ष दोकटी अखिलेश मौर्य ने मृतका के पति बैकुण्ठ पांडेय का बयान दर्ज किया। 
जिसमें मृतका के पति ने रात में नाव नहीं रहने की शिकायत करते हुए कहा कि दो- तीन घंटा पानी पार कर नाविकों की बस्ती में जाकर नाव लाने की गुहार की, जिसमें काफी समय लग गया। फलस्वरूप मेरी पत्नी गुड्डन की तबीयत खराब होती गई और अंततोगत्वा उसकी मौत हो गई। जिस पर उपजिलाधिकारी ने मृतका के पति को तेरही के बाद आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। रात्रि में बस्ती में नाव न रहने की बात सुनकर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल सतीश यादव एवं नाविकों की जमकर क्लास ली और नाविकों को सख्त निर्देश दिया कि रात्रि में नाव बस्ती में ही बांधकर रखे ताकि बस्तीवासियों को रात्रि में विषम परिस्थतियों में इधर-उधर भटकना न पड़े और नाव की सुविधा उन्हें तत्काल मिल सके। उपजिलाधिकारी ने बताया की शिवपुर कपूर दियर ग्राम पंचायत में 24 नाव लगाई गई हैं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।


       रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे

No comments