बारिश ने रोकी सपा की राह, स्थगित हुआ धरना
बलिया। जिले में अनवरत हो रही बरसात एवं जगह-जगह हुए जलजमाव के कारण समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर बांसडीह तहसील मुख्यालय पर एक अक्टूबर को आयोजित धरना सभा अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। उक्त जानकारी सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्ह जी' व बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दी है। प्रेस को जारी बयान में दोनों नेताओं ने बताया कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा बाढ़ से भी घिरा हुआ है। इसलिए भी यह निर्णय लिया गया और इस प्राकृतिक आपदा से शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है।
By-Ajit Ojha


No comments