Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल: नव दुर्गा बन किया पौधरोपण



रेवती (बलिया)। हमारें पूर्वजों ने पर्यावरण के महत्व को समझा था। आज हमारे आस पास वन उपवन जो भी दिखाई दे रहा हैं। यह सब हमारे पूर्वजों के प्रकृति प्रेम का द्योतक है। कुछ ऐसा ही कारनामा करके दिखाया है कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट की रेवती की छात्राओं ने।  शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट की, जहां करहां गांव (मऊ) निवासी शिक्षक राजीव मौर्य की प्रेरणा से विद्यालय की छात्राओं ने नवरात्रि के शुभारंभ से पूर्व पौधरोपण कर एक मिशाल पेश की है।
छात्रा पूनम, सुमिता, काजल, दुर्गा, खुशी, दिब्या,सोनी, सलोनी, प्रियंका, कामिनी , सुनैना, जया, खूश्बू, पूजा, प्रिति आदि छात्राओं ने नवदुर्गा बनकर वृक्षारोपण कर समाज को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता गुप्ता, रिंकी, संतोष सिंह, प्रधान मीनू सिंह, भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह तथा एन आर पी सी राजेश गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण की अच्छी पहल के लिए बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments