Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मदद को बढ़े हाथः बाढ़ पीड़ितों में बांटी भोजन व राहत सामग्री


बैरिया,बलिया। बाढ़ पीड़ितो के मदद मे लोगों के बढ़े हाथ। समाजसेवीयांे, जनप्रतिनिधियांे के अलावा शिक्षण सस्थाएं भी बाढ़ पीड़ितांे के लिए पका पकाया भोजन लेकर पहुंचे बाढ़ क्षेत्र में।
द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्याल बैरिया के प्रचार्य डा अरविन्द राय, चन्दन राय, आशुतोष राय, मृत्युन्जय उपाध्याय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एनएसएस के स्वयं सेवकों के साथ मिल कर पाण्डेयपुर, प्रसाद छपरा, बुधनचक, दूबे छपरा, गोपालपुर आदि गांव के बाढ़ पीड़ितो मे एक हजार पूड़ी सब्जी का पैकेट वितरण किया।

इसी क्रम मंे नगर पचांयत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता अजय शंकर पाण्डेय ष्कनक पाण्डेयष्  ने बाढ़ पीड़ितो मे पका पकाया भोजन का 1500 पैकेट व 1500 बोतल पानी  पाण्डेयपुर, प्रसाद छपरा,बुधनचक,दूबे छपरा,गोपालपुर आदि गांवों वितरित किया गया। उनके सहयोग में महताब आलम, राजेश गुप्ता, कलयुगी पाण्डेय, रितेश पाण्डेय सन्टु, नितेश सिंह, धीरज सिंह, अजय पासवान, मनोज पासवान आदि शामिल रहे। उक्त लोगों द्वारा पानी मे घिरे लोगों को नाव से घर घर पहुंच कर भोजन का पैकेट व पानी वितरित किया। वही नागा जी सरस्वती विद्यामन्दिर मल्देपुर बलिया,नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर ने भी भोजन वितरित किया।

रिपोर्ट :- धीरज सिंह

No comments