मनस्थली के प्रबंधक को पितृ शोक
रेवती (बलिया)। मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती के प्रबंधक डाॅ अरूण प्रकाश तिवारी के पिता बरमेश्वरनाथ तिवारी (96 वर्ष) का रविवार की रात बलिया स्थित आवास पर निधन हो गया । स्व: तिवारी जी का शव रेवती पैतृक आवास पर आते ही शोक ब्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लग गया । स्व: तिवारी जी नगर क्षेत्र में बबुजा जी के नाम से मशहूर थे । उनका अंतिम संस्कार पचरूखिया घाट गंगा तट पर संपन्न हुआ । मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा दी गई । उनके निधन पर मनस्थली एजुकेशन सेन्टर में प्रधानाचार्य डाॅ राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा के पश्चात विद्यालय बंद रहा । नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय , पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वरनाथ तिवारी , भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, सपा नेता पप्पू पांडेय ,ब्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता आदि ने शोक ब्यक्त किया है ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments