Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्रसंघ चुनाव: गाजे-बाजे संग उम्मीदवारों ने किया नामांकन


बलिया। भारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को नगर के तीनों डिग्री कालेजों में छात्रंसघ चुनाव का नामांकन कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान ऐहतियातन तीन महाविद्यालयों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इक्का-दुक्का छिटपुट घटनाओं को छोड़कर नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जुलूस निकाल वोटरों को लुभाने की खूब कोशिश की। 
विदित हो कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति की अनुशंसशा और जिला प्रशासन की सहमति के उपरांत नगर के कुंवर सिंह महाविद्यालय, टीडी कालेज और सतीश चंद्र कालेज में एक साथ नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हुई। 
इसके तहत सतीश चंद्र कालेज के अध्यक्ष के लिए कुल सात उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया, जिनमें अंकित ओझा, ममता यादव, अभिषेक तिवारी, कृष्णा सिंह, राहुल यादव, लक्ष्मी नारायन और अर्जुन शामिल है। इसके अलावा महामंत्री के छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिनमें अभिषेक कुमार यादव, अभिषेक सिंह, आशीष चौरसिया, बादल कुमार सिंह, मनीष चौरसिया व शंशाक पाण्डेय मुख्य रहे। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए अंकुज चौरसिया, रतन पाण्डेय, राज कुमार चौरसिया, राहुल गुप्ता ने पर्चा भरा है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया है। 
इसके अलावा श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज मंे शुक्रवार को छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण कुमार सिंह, सर्वजीत पाण्डेय, अमित कुमार व दीपक सिंह समेत चार ने पर्चा भरा। जबकि महामंत्री के लिए अमित कुमार सिंह, गणेश यादव और रितेश पाण्डेय ने पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा कुंवर सिंह महाविद्यालय में अध्यक्ष के लिए विशाल कुमार यादव, मंटू कुमार ठाकुर और गुड्डू यादव ने नामांकन किया है। इसके अलावा महामंत्री के लिए गौरव वर्मा व कृष्णा कुमार ने पर्चा दाखिल किया है। 

ग्यारह छात्रों ने किया नामांकन 


रसड़ा,बलिया। मथुरा पीजी कालेज रसड़ा  में छात्र संघ चुनाव 2019-20 के लिए शुक्रवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रकिया का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। चार पदों के लिए कुल 11 छात्रों ने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी बब्बन राम के समक्ष प्रस्तुत किया। चुनाव अधिकारी बब्बन राम के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु अनिकेत कुमार सिंह, श्रेयांश सिंह, आनंद यादव, आनंद कुमार व मुनीब यादव, महामंत्री पद के लिए अभिषेक कुमार सिंह व ईश्वर नारायण, उपाध्यक्ष हेतु अंकित कुमार, निहाल अहमद व अविनाश कुमार तिवारी तथा पुस्तकालय मंत्री हेतु केवल एक प्रत्याशी नितेश सिंह ने अपने समर्थकों संग पर्चा भरा। नामांकन के भारी गहमा-गहमी व कड़ी सुरक्षा के बीच  सभी प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर महान संत श्रीनाथ बाबा व श्रीरोशन शाह के दरबार में मत्था टेकर आशीर्वाद मांगा। 
विधालय में व्यापक चौकसी रहीं तीन थानों की फोर्स चौकसी रहीं जिसे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो पायी  दाखिल होते ही प्रत्याशियों ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। पर्चादाखिला के समय प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय, दक्षिणी चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, सहित नगरा भीमपुरा थाना  भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय व चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार सुबह से शाम चार बजे तक चक्रमण दल-बल के साथ करते रहे ।

अध्यक्ष के लिए तीन ने भरा पर्चा,महामंत्री का निर्वाचन निर्विरोध


दुबहड़,बलिया। स्थानीय कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहड़  में छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को केवल अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
 दुबहड़ डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी ऋषिकेश नारायण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए उज्जवल सिंह बीए प्रथम वर्ष, यथार्थ विक्रम सिंह बीए प्रथम वर्ष एवं संजीत सिंह बीए तृतीय वर्ष ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।
 उपाध्यक्ष पद के लिए केवल एक प्रत्याशी अंकित कुमार पाठक, महामंत्री पद के लिए शशिकांत पाठक एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए महावीर कुमार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। चुकि उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं पुस्तकालय मंत्री के लिए केवल एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है,जांच में नामांकन पत्र सही होने की स्थिति में इन लोगों का निर्विरोध निर्वाचन तय है। वही कला संकाय प्रतिनिधि के लिए किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। बताया कि नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को, नाम वापसी शनिवार को एवं चुनाव 29 तारीख को होगा।

रिपोर्ट- अजीत ओझा, पिंटू सिंह, शिवजी गुप्ता

No comments