Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शुरू हुई बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी


# उच्चाधिकारियों समेत डीएम ने किया मुआयना


बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत एवं प्रवीण सिंह एमडी यूपी इंडस्ट्रियल लि0 लखनऊ द्वारा सयुक्त रूप से जनपद के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए स्थल मत्सस्य पालन स्थल शनिवार को निधरिया का निरीक्षण किया गया वहां पर जर्जर भवन और ओवर हैड टैक का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय पहुचकर सीएमओ और निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता किया। वार्ता में बताया गया कि निधरिया में पार्ट और जिला चिकित्सालय में हॉस्पिटल पार्ट बनेगा।  जिसके लिए सीएमओ को निर्देश दिया कि जो सबसे पुराना भवन हो उसको चिन्हित कर लिया जाय और स्टाफ एवं मशीन के बारे में रिपोर्ट तैयार कर लिया जाय, पानी के निकास के बारे में चर्चा की गयी।


By-Ajit Ojha

No comments