Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोले बैरिया विधायक, बाबा मेरे जीवन के आदर्श



# मनाई गई पंडित रामानंद पांडे की जयंती


दोकटी (बलिया )। महात्मा गांधी इण्टर कालेज दलन छपरा के परिसर में सोमवार को विद्यालय के संस्थापक,बलिया सदर के प्रथम विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम अनन्त पाण्डेय की 115वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूज्य पाण्डेय जी की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
        सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने श्रद्धांलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य बाबा का जीवन हमारे लिए आदर्श है।यदि हम उनके विचारों का अनुसरण करें तो निश्चित ही हम रा समाज और क्षेत्र विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।शिक्षा की उन्नति के लिए जो कार्य उन्होनें किया उसी का सजीव प्रमाण महात्मा गांधी इण्टर कालेज है।डा.सुभ्रांशु पाण्डेय ने कहा कि पूज्य बाबा के पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सभा अध्यक्ष डा.एस.एस.चन्द्रात्रेय ने कहा किऐसे महापुरुष  समाज के लिए ऐसे पथ का निर्माण कर देते है जो युगों युगों तक मिसाल कायम कर देता।इनके विषय में जो भी कहा जाए वह बहुत ही कम होगा।इस मौके पर विजेन्द्र सिंह,डा.हृषिकेश पाण्डेय,उमेश सिंह,धर्मनाथ सिंह,विजय उपाध्याय,उमाशंकर सिंह,रमाशंकर सिंह ग्राम प्रधान मुरली छपरा,सत्येन्द्र सिंस प्रधान वाजिदपुर तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
 कार्यक्र का संचालन पूर्व प्रचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय व अध्यक्षता डा.एस.एस.चन्द्रात्रेय ने किया।


रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे

No comments