Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रक ड्राइवर की बेवा को एडीएम ने दी आर्थिक मदद



बलिया। विगत दिनों दिल्ली में मारे गए ट्रक चालक विमल तिवारी के परिवार को अपर जिलाधिकारी रामआसरे ने एक लाख रुपये का राहत चेक प्रदान किया। जनपद के जिगनहरा गांव निवासी विमल कुमार तिवारी दिल्ली में ट्रक चालक का कार्य कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। विगत 10 अगस्त को वह दिल्ली से ट्रक में सामान भरकर डिलीवरी देने जा रहा था, इसी बीच एक टोल प्लाजा पर वह टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए रुका, लेकिन वहां कोई टोल कर्मी मौजूद ना रहने के कारण वह आगे बढ़ गया। टोल टैक्स से कुछ दूर आगे बढ़ते ही टोल कर्मियों के बाउंसर ने उसे घेर लिया और 1400 रुपए टोल टैक्स के एवज में 14 हज़ार रुपये की डिमांड करने लगे। इस बात को विमल ने अपने फोन द्वारा बताया, जिस पर ट्रक मालिक ने अपना पल्ला झाड़ लिया। विमल ने अपनी समस्या बताते हुए टोल कर्मियों से मामला शान्त करने की गुहार लगाई। अवैध वसूली ना देने से गुस्साए टोल कर्मियों ने विमल की जमकर धुनाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद हमलावरों ने विमल के शव को यमुना नदी के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। विमल की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रिया के साथ तीनों मासूम बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। विमल के तीन बच्चों में बड़ी बेटी अंशिका 10 वर्ष कक्षा सात की छात्रा है। बड़ा बेटा अंशुमन नव वर्ष कक्षा 6 का छात्र है और छोटा बेटा अंश 8 वर्ष जो कक्षा दूसरी का छात्र है। ट्रक चालक विमल की मौत के बाद पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक परेशानियों का संकट खड़ा हो गया। ऐसे समय में मानवता और उदारता का परिचय देते हुए ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार की मदद का जिम्मा उठाया और समिति के सदस्यों ने पांच लाख की आर्थिक मदद पहुंचाने का दावा किया। इस क्रम में एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी सिंगल ने मदद की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए का चेक जनपद पहुंचाया, जो अपर जिलाधिकारी के हाथों पीड़ित परिवार को सौंपा गया। इस दौरान मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट  राजू दूबे

No comments