Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसओ के नेतृत्व में दुर्गा पूजा पर हुआ वैचारिक मंथन



सहतवार (बलिया) । सहतवार थाना परिसर में दुर्गा पूजा व दशहरा मेला को लेकर पीस कमेटी बैठक थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। श्री तिवारी ने कहा कि त्यौहार को सभी लोग मिलजुल कर शान्ति पूर्व मनाये पुजा पंडालों में साफ सफाई सहित सुरक्षा का पुरा ख्याल रखे। पंडालों में आग की घटनाओं से निपटने के लिये उपकरण की सुविधा भी रखे। कमेटी के सभी अध्यक्ष, सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्यों से अवगत मोबाईल द्वारा कराते रहे। जिससे सही समय से समस्या का निदान किया जा सके। 
आदर्श नगर पंचायत सहतवार अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज कुमार सिह उर्फ राजू सिंह ने पंडाल के आसपास व नगर की सफाई के लिए जिम्मेदारी की कमान सम्भालने की जिम्मेवारी लिया तथा बिजली विभाग के एसडीओ को जर्जर तार को ठीक कराने को कहा। इस मौके पर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिह ने सभी उपस्थित गणमांन्य लोगो को बैठक मे समय से आने पर अभार प्रगट करते हुए कहा कि पर्व को शान्ति पूर्वक मनाना हम सब की जिम्मेदारी है। इस मौके पर विद्याशंकर गुप्ता, काशी कुवँर लक्ष्मण सिह, पंवन कुमार , विनय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रंजन सिह ,आलोक कुमार सिह, टप्पू सिह, बब्लू पान्डेय सहित कमेटी के सदस्य व लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments