Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब न्याय के आड़े नहीं आएगी पैसे की कमी



बलिया। जिला जज गजेन्द्र कुमार के निर्देश पर बांसडीह तहसील के प्राथमिक पाठशाला न0 1 केवरा पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता एवं निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर शुक्रवार को लगाया गया । प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार ने प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क दिये जाने वाले कानूनी सहायता व उनके समस्याओं के निराकरण में प्राधिकरण की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। बताया कि पैसे की कमी के चलते आप न्याय पाने व इसकी लड़ाई लड़ने से पीछे नही रहेंगे। आपकी इस लड़ाई में प्राधिकरण आपका सहयोग करेगा।
प्राधिकरण को यह अधिकार है कि गरीबो को निःशुल्क वकील देगा। आप लोग इसका लाभ ले सकते है। स्थायी लोक अदालत की श्रीमती सपना पाण्डेय ने सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने वाले मुकदमो के लाभ के बारे में लोगों को समझाया। कहा कि यदि आप का भी कोई मामला हो तो आप स्थाई लोक अदालत में लाकर सुलह समझौते के आधार पर वादों को निस्तारित करा सकते है। इस अवसर पर लेखपाल श्रीराम, प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, एडवोकेट ओंकार नाथ तिवारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल जलील, अध्यापक जितेंद्र सिंह व काफी संख्या महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

By-Ajit Ojha

No comments