Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां! गंगा में समाहित हुई सड़क


रामगढ़,बलिया ।बैरिया विकासखण्ड अंतर्गत गंगा नदी के उस पार ग्राम पंचायत नौरंगा में गंगा नदी का कटान रुकने का नाम नही ले रहा है।बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सड़क मार्ग नदी के मुख्य धारा में समाहित हो गया,इससे पूर्व बुधवार को कालीमाता का मंदिर कटान की भेंट चढ़ गया था।अब भी कटान तेज है बस्ती से महज पाँच से सात  सौ मी० की दूरी पर कटान है,कटान के मुहाने पर रामजी ठाकुर,हरी ठाकुर,त्रिलोकी ठाकुर,तेजनारायण ठाकुर,बब्बन ठाकुर आदि का मकान है।
ऐसे में यह कटान पीड़ित अपने मकान के तरफ बढ़ता कटान को देख छाती पिट रहे है,इनके माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंच गयी है कि आखिर हम यहां से जायें भी तो कहाँ।गांव के धनु ठाकुर ने अधिशासी अभियंता वीरेन्द्र सिंह से गुहार लगाया तो अधिशासी अभियंता ने हाथ खड़े कर दिये,अधिशासी अभियंता का कहना है कि बम्बूक्रेट विधि से हमने कटान रोकने की पूरी कोशिश किया लेकिन कटान लम्बी दूरी में है अब क्या किया जा सकता है।ऐसे में नौरंगा ग्राम पंचायत के करीब 20 हजार अवादी का गांव विलीन होने का भय सता रहा है।
कटान रोकने के लिए पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गंगा मइया को कुछ दिन पहले पूजा अर्चना भी किया था लेकिन कटान नही रुकी।
इसके पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्रक भेजकर गांव का अस्तित्व बचाने की गुहार भी लगा चुके है।लेकिन विगत एक माह पूर्व शुरू हुआ कटान थमने का नाम नही ले रहा है।जिससे गंगा नदी के कटान से अब तक पांच दर्जन से अधिक किसानों के 70 एकड़ से अधिक परवल की फसल सहित करीब 300 एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा नदी के मुख्यधारा में विलीन हो गया है।बुधवार को काली मंदिर कटान की भेंट चढ़ने के बाद अब बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री सड़क मार्ग भी कटान की भेंट चढ़ गया है।किसान बबन ठाकुर,बैकुंठ ठाकुर,त्रिलोकी ठाकुर,रामजी ठाकुर,सत्येंद्र ठाकुर,विनोद ठाकुर आदि किसानों की उपजाऊ भूमि नदी में विलीन हो गया है।अब इनके आशियानों पर कटान का ग्रहण लग गया है।



रिपोर्ट- रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments