Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दूषित पानी पीने से एक की मौत, वहीं चार दर्जन से अधिक बीमार


रसड़ा(बलिया)। कोतवाली थाना  क्षेत्र के नागपुर गांव स्थित मिया का बागीचा राजभर बस्ती में दूषित पानी पीने से जहाँ एक की मौत हो गयी,वहीं चार दर्जन अधिक बीमार हो गए। खबर मिलते  स्वास्थ्य विभाम हडकंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल एवं सीएचसी के चिकित्सकों की टीम को नागपुर गांव रवाना किया। साथ ही बीमारों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू कराया। इस दौरान गंभीर हालत में एक दर्जन मरीजों को जिला मुख्यालय रेफर किया गया। उपचार के दौरान पूजा 9 वर्ष पुत्री राजनायण निवासी नागपुर की मौत हो गई। श्याम कुमारी 35 वर्ष पुत्री नारायण चंदा देवी 25 वर्ष पत्नी राजाराम राज 5 वर्ष पुत्र हरीनाथ आरती 12 वर्ष एवम अंकित 6 वर्ष पुत्र तेज बहादुर गुड़िया 35 वर्ष पत्नी शिवचन्द श्रीराम 43 वर्ष पुत्र जगन्नाथ अन्तु 10 वर्ष पुत्र फागु लाल लक्ष्मी 12 वर्ष पुत्री सुखन नीतू 14 वर्ष एवं रूबी 12 वर्ष पुत्री भोला किरण 24 वर्ष पत्नी दीप नारायण राकेश 9 वर्ष पुत्र राम चन्द्र ज्योति 8 वर्ष तेज बहादुर मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक बच्ची की मौत हो गई है। नागपुर में डायरिया की शिकायत मिली है। जिस पर जिला अस्पताल को भी सूचित कर दिया गया है। यहां भी डाक्टरों की टीम गांव में भेज दी गई है और जिला की भी टीम पहुंचने ही वाली है।


रिपोर्ट- पिन्टू सिंह

No comments