लोगों की मदद को उठे हाथ
रेवती,बलिया। विकास खंड रेवती के भैंसहा गांव के पासवान बस्ती के सौ परिवार बरसात के पानी से एक सप्ताह से अधिक समय से घिरे हुए हैं । शिवपुर सेमरा के घाघरा के कटान से बिस्थापित परिवार जैसे जैसे यहां बसे हैं । भूमि का सतह नीचे (खाला) में होने से बरसात होते ही इनकी मुसीबत बढ़ जाती हैं ।
इधर लगातार अनवरत वर्षा से बस्ती के लोगों के घरों में पानी घुस जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रहीं है । प्रशासन से इनकी किसी प्रकार सु(ि नहीं लिए जाने पर युवा समाजसेवी राहुल यादव द्वारा पीड़ित परिवारों को प्लाटिक के तिरपाल व अन्य राहत सामग्री वितरित की गई । प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से भी मदद दी जा रही हैं।
By-Anil Keshri






No comments