मां के आगे शीश नवाने को लगा रहा भक्तों का तांता
रेवती,बलिया। नगर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला के नवमी के दिन देवी दर्शन के विभिन्न पूजा पंडालों में श्र(ालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा समिति के सदस्यों व पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगातार मस्कत करनी पड़ी। बडी बाजार शिवाला, गुदरी बाजार, दतहां तिहारा, मठिया बाजार, बीज गोदाम, मां दुर्गा स्थान, बड़ी मस्जिद के समीप , रामलीला मैदान में दुर्गा पंडालों में सर्वाधिक भीड़ बनी रही।
इसके अलावा नगर में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर स्थापित मां दुर्गा की समस्त 21 प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन का जुलुस बुधवार को एक साथ निकलेगा। विगत अलग अलग वर्षों में विसर्जन जुलुस में दो बार हुए ववाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक ब्यवस्था की गई है। थानाध्यक्ष शिवमिलन ने बताया कि पुलिस बल के अलावे पीएससी, फायर बिग्रेड तथा जनपद के विभिन्न थानों के एसओ भी मौजूद रहेंगे।
By-Anil Keshri






No comments