Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ किया चक्का जाम



सुखपुरा,बलिया। कस्बे में कन्या पाठशाला सहित अन्य स्थानों पर स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मरों के जलने के एक हफ्ते बाद भी ट्रांसफार्मरांे के नहीं बदले जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बलिया-सिकंदरपुर मार्ग के स्थानीय चट्टी पर सोमवार को चक्का जाम कर आगमन पूरी तरह अवरु( कर दिया। जाम के घंटे भर बाद पहुंचे एसआई सुखपुरा सरफराज खान ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात किया। अधिकारियों ने सोमवार के देरशाम तक ट्रांसफार्मर बदले जाने का आश्वासन दिया। इस पर उपभोक्ताओं ने चक्का जाम खत्म किया। कन्या पाठशाला सुखपुरा के समीप स्थापित ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर एक हफ्ता पूर्व जल गया था।इसके पूर्व भी कस्बे के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित 25 केवीए से लगाएत 100 केवीए के तीन अन्य ट्रांसफार्मर जल गए थे।जिसके स्थान पर नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उपभोक्ता लगातार कर रहे थे। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों एवं  जनसुनवाई पोर्टल पर भी ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के साथ नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उपभोक्ताओं द्वारा की गई थी।





यही नहीं अधिशासी अभियंता बिजली विभाग एवं थानाध्यक्ष सुखपुरा को भी उपभोक्ताओं द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर उनसे जले ट्रांसफार्मरो के स्थान पर सोमवार तक नये ट्रांसफार्मर लगाने मांग की गयी थी।आश्वासन भी मिला था।सोमवार को जब जले ट्रांसफार्मरों में किसी एक को भी जब बदला नहीं गया तो उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने पूर्व सूचना के अनुसार चक्का जाम कर दिया।चक्का जाम से आवागमन काफी दुरूह हो गया।जाम के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में तमाम तरह की दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।जाम के घंटे भर बाद पहुंचे एसआई सुखपुरा सरफराज खान ने जाम कर्ताओं को समझाया- बुझाया और विद्युत विभाग के अधिकारी से सोमवार की शाम तक ट्रांसफार्मर बदले जाने का आश्वासन लेने के साथ जाम समाप्त कराया।जाम करने वालों में दीपक सिंह, )षिकेश सिंह, दीपक, राहुल, जीतन सिंह, अभय, अभिमन्यु, बाबू सिंह, ओमप्रकाश, सुनिल,  मनोज, संतोष, नसीम, अविनाश, इस्तियाक, इजहार, रोहित, राहुल, अभय आदि शामिल रहे।

Dr.Vinay kumar Singh

No comments