Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेल परिचान ठप्प होने से कट रही निजी वाहन चालकों की चांदी


बैरिया,बलिया। छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन होने के कारण छपरा व मांझी से बैरिया आने वाले टेंपो व कमांडर जीप चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूल करने से जहां आम आदमी परेशान हैं। वहीं रोज हजारों लोगों का शोषण वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है। सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।




उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह से अधिक समय से उक्त रेल खंड पर चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों को रेलवे के अधिकारियों ने निरस्त कर दिया है। वहीं मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों के एक दिन सीधे रास्ते से चलने के बाद फिर उन्हें औड़िहार, भटनी के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। फलस्वरूप छपरा से बलिया आने के लिए एकमात्र सड़क मार्ग ही माध्यम बना हुआ है, जहां छपरा से बैरिया आने वाले टेंपो या कमांडर जीप प्रति सवारी 50 से 60 रुपये किराया वसूल कर रहे है। वहीं मांझी से 40 रुपये। जिससे आम जन तिलमिला जा रहे हैं। 
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए आग्रह किया है कि जब तक छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य न हो, तब तक मांझी पुल से बलिया के लिए आधा दर्जन रोडवेज बसें चलाई जाय। जिससे यात्री सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

By- Dhiraj Singh

No comments