Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जल प्लावन का शिकार हुआ होमियो हॉस्पिटल



सिकन्दरपुर (बलिया)।  राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय काजीपुर एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुर के प्रांगण में  लगातार हो रही बारिश के कारण पानी से भर गया है।
जिसके कारण डॉक्टर ,अन्य स्टाफ तथा मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना मरीज इसी जल जमाव को पार करके   डॉक्टर से इलाज कराने के लिए विवश है।

हॉस्पिटल कमरे की छत से लगातार पानी टपक रहा है। जिससे हास्पिटल की सारी रिकार्ड व फाइलें भींग कर खराब  हो रही हैं। होमियोपैथिक अस्पताल के फार्मासिस्ट परमानन्द एवं स्वास्थ्य केंद्र की फार्मासिस्ट  बिन्दा  देवी से पूछे जाने पर दोनों ने  बताया कि हॉस्पिटल के परिसर से पानी निकासी का कोई जरिया नहीं बनाया गया है। जिससे घुटनों तक लगे पानी को पार करके मरीज इलाज हेतु आने को बिवश हैं।

उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में विभाग से जुड़ी सभी व्हाट्सएप ग्रुपों तथा पोर्टलों पर इसकी सूचना दी जा चुकी है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।पहले भी  अधिकारियों को मौखिक सूचना भी दी गई थी जिस पर उनके द्वारा आश्वासन देने के बावजूद अभी तक कोई ब्यवस्था नहीं की गई ।


By-SK Sharma

No comments