Breaking News

Akhand Bharat

मदिरा की तस्करी करते दो गिरफ्तार



सहतवार (बलिया) ।  मंगलवार की सुबह  इलाकाई पुलिस में तस्करी कर बिहार ले जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की।  इस दौरान पुलिस के हत्थे दो शराब तस्कर और एक स्कार्पियो वाहन भी चढ़ा जिसे पुलिस ने संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। 




बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह सहतवार थानाध्यक्ष अनिलचन्द तिवारी  चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिह व एसआई ओमप्रकाश पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबीर से सुचना मिली कि स्कार्पियो पर सवार कुछ लोग अवैध शराब लादकर टीएस बन्धे के तरफ जा रहे है। सहतवार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीछा कर महराजपुर चट्टी के पास स्कार्पियो को दो युवको के साथ  पकड़ लिया। जाँच करने पर स्कार्पियो में 180 एमएल की पाँच बोरी में 1000 शीशी और 4 पेटी में भरी हरियाणा निर्मित शराब मिली। पुछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम विनोदकुमार यादव पुत्र अमरनाथयादव ग्राम महमदपुर( दियर) थाना- कोतवाली जिला बलिया व बाबुजान अन्सारी पुत्र मनान अन्सारी ग्राम निधरिया थाना फेफना बताया। सहतवार पुलिस ने स्कार्पियो को सीज कर दोनों युवकों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।


 रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments