Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोकता रहा प्रशासन फिर भी काल ने बनाया शिकार




सिकंदरपुर,बलिया। लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूंहा बिहरा स्थित घाघरा के तट पर एक हृदय विदारक घटना घट जाने से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। विसर्जन के दौरान ट्राली से मूर्ति को विसर्जित करने ले जा रहे युवक प्रशासन तथा गांव के लोगों के मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती मूर्ति को पानी के अंदर लेकर चले गए। गहरा पानी होने के कारण छह युवक गहरे पानी में डूबने लगे। इसी दौरान मूर्ति के नीचे दब जाने से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। बुधवार की शाम लक्ष्मी पूजा विसर्जन करने के लिए बंशी बाजार से ट्राली पर लादकर कुछ युवक आ रहे थे। हालांकि बीच में प्रशासन ने आगे आगे ट्राली ले जाने के लिए मना किया। इसके बावजूद किसी तरीके से युवक ट्राली को आगे लेकर चले गए। 

वहीं जब गांव वालों ने ट्राली आगे ले जाते हुए देखा तो उन्होंने भी रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक किसी की नहीं सुने। इस दौरान ट्राली खड़ा करके मूर्ति को लेकर युवक पानी में उतर गए। तब तक मूर्ति के नीचे आने से रोशन गुप्ता (16) पुत्र भरत गुप्ता निवासी बंसीबाजार, मूर्तिकार नवीन प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र मोनू प्रजापति व लालू (25) पुत्र बेचन निवासीगण बंसीबाजार। मूर्ति को हाथ से टांग करके पानी में लेकर गए। तभी मूर्ति असंतुलित हो गई और पलट गई जिसके नीचे तीनों दब गए। हालांकि अगल-बगल के युवक भी नीचे दबे थे तभी कुछ गांव वालों की नजर उन पर पड़ी और दौड़कर किसी तरीके से अन्य युवकों को बाहर निकाला, जबकि नीचे गहरे पानी में दब जाने के कारण वे तीनों डूब गए। डूबने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन सहित पूरा गांव उमड़ पड़ा और किसी तरीके से खोजबीन शुरू किया। लगभग 15 से 20 मिनट के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। तब तक तीनों की मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर अपने हमराहियों सहित पहुंचे एसएचओ बाल मुकुंद मिश्रा ने तत्काल तीनों के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।



By-SK Sharma

No comments