Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिम्मेदारों की जेब भराई का जरिया बनी पएम आवास योजना



नियर. बलिया । हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहां दम था, मेरी किश्ती थी डूबी जहां पानी कम था। उक्त शायरी आदर्श नगर पंचायत मनियर मे देखने व सुनने को मिल रही है। शायरी के आपबीती का दर्द समेटे कुछ ऐसे ही मामले इनदिनों नगर पंचायत में आवास निर्माण योजना को लेकर गाहे-बगाहे देखने-सुनने को मिल जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास हो मुख्य मन्त्री आवास इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को मकान जैसी बुनियादी आवश्यकता से लैस करना रहा हो मगर स्थानीय स्तर पर कुछ जिम्मेदारों के लिए ये मोटी कमाई का जरिया भी बनता जा रहा है जिसके कारण योजना के उद्देश्यों पर एक प्रश्न चिह्न लगता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में आवास में धांधली की शिकायतों की जाँच करने पहुँचे डूडा के परियोजना अधिकारी के समक्ष लाभार्थियों ने सभासद पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी ।जाँच में वसूली की बात सामने आने पर डूडा अधिकारी ने लाभार्थी का बयान दर्ज करते हुए वीडियो भी बनाया था । साथ ही उचित कारवाई का आश्वासन भी दिया था । 
बताया जा रहा है कि अपात्रों को आवास देने की शिकायत पर डूडा के अधिकारी जाँच करने पहुँचे थे । लोगों का कहना है कि आवास योजना में अनियमितताओं को लेकर ये पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पूर्व भी वार्ड नम्बर नव के सभासद के खिलाफ करीब दो माह पूर्व एक महिला ने आवास के नाम पर अबैध वसूली की लिखीत शिकायत मनियर पुलिस से कि थी जिसमें पुलिस ने किसी तरह से मामले को सुलझाया। लेकिन नगर पंचायत मनियर में आवास पास कराने के नाम पर कई बार धनउगाही का खेल चर्चा का विषय बना है।ऐसा भी नहीं कि आवास के नाम पर हो रहे अबैध वसूली से नगर पंचायत के जिम्मेदार अनभिग्य हैं सबकुछ जानते हुए भी मौन है लोगों की मानें तो इस दिशा में अबतक कोई कारवाई न होने के कारण पर्दे के पीछे वसूली का खेल जारी है। लोगों का आरोप है कि अपात्रों को पात्र दिखाकर जहाँ एकतरफ उन्हें आवास योजना का लाभ दे दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कई लाभार्थी ऐसे भी है जो पात्रता के बावजूद अबतक योजना के लाभ से वंचित रहकर अपने आवास के लिए टकटकी लगाए हुए है। लोगों ने मामले में निष्पक्ष जाँच के साथ ही पात्रों को ही आवास दिए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट— राम मिलन तिवारी

No comments