Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आई थी बच्चे का इलाज कराने,उच्चकों ने उड़ाया पर्स



तसर (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को अपने बच्चे का इलाज कराने आयी महिला का उचक्कों ने पर्स में रखे मोबाइल सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
 पकड़ी थाना क्षेत्र के गढमलपुर, डड़ारी निवासिनी सुमीता यादव अपने बच्चे को एन्टी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के किए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर पर आयी थी। पर्ची कटाने के लिए काउंटर पर लाईन में खड़ी थी। 
उसी समय महिला का बच्चा इधर उधर दौड़ने लगा।  महिला अपना पर्स काउंटर पर ही छोड़कर बच्चे को पकड़ने के लिए गई इसी बीच किसी ने उसका पर्स उड़ा दिया। काफी इधर-उधर तलाशी के बाद भी पर्स नही मिला। महिला ने बताया कि पर्स में नगद साढे तीन हजार रुपए, एन्ड्रायड मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पासबुक था। इसकी लिखित तहरीर पुलिस रिर्पोटिंग चौकी रतसर पर दी गई है। सामुदायिक स्वा० केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नए अस्पताल में सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। सीसीटीवी लग जाने के बाद इस प्रकार के अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी।


रिपोर्ट— धनेश पांडेय

No comments