Breaking News

Akhand Bharat

ट्रेनों के टहराव को सड़क पर उतरें पूर्व चेयरमैन, सौंपा ज्ञापन


चितबड़ागांव,बलिया।नगर पंचायत स्थित रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर तथा मेल ट्रेनों को आतिशीघ्र चलाने के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन तथा चितबड़ागांव रेल समस्या समाधान समिति के संयोजक बृज कुमार सिंह ने ज्ञापन में मांग की है कि चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी ही एक ऐसा मात्र साधन है

 जिससे विद्यालय जाने-वाले विद्यार्थियों, कचहरी आने जाने वाले लोग, तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी एवं बीमार व्यक्ति समय से दवा इलाज करा कर अपने घर वापसी आने- जाने के लिए उचित साधन रहा जिन ट्रेनों को अचानक बंद कर दिया गया। जिससे आम- खास लोगों के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वर्तमान समय में बलिया से वाराणसी जाने के लिए दिन में 11.40 के बाद कुल 9 घंटे तक कोई सवारी गाड़ी नहीं है, जिससे चितबड़ागांव ताजपुर देहमा करीमुद्दीनपुर , ढ़ोढ़ाडीह, शाहबाज कुली व गाजीपुर घाट तथा स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से समस्या बढ़ गई तथा समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है।


रिपोर्ट- अतुल कुमार तिवारी

No comments