Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

‘लैंगविज’ में सनबीम एसोसिएट का दबदबा

लिया। अगरसण्डा स्थित सनबीम स्कूल के प्रांगण में अंतर विद्यालयीय भाषा क्विज प्रतियोगिता ‘लैंगविज’ शुक्रवार सम्पन्न हुई। जिसकी विजेता सनबीम, लहरतारा बनी। जबकि भगवानपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। 
उल्लेखनीय है कि लैंगविज का आयोजन सनबीम स्कूल,बलिया और डीएचके एडूसर्व लि. के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था, जिसमें  देशभर के तकरीबन चालीस स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इसके अलावा सनबीम एसोसिएट स्कूल से भी छात्रों ने प्रतिभाग किया। लैंगविज का उद्घाटन मुख्य अतिथि और सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इस्टीट्यूशन्स एवं डीएचके एडूसर्व लि. के निदेशक हर्ष मधोक व उपनिदेशिका मिसेज अमृता बर्मन ने बकायदा दीप प्रज्जवलित करके किया।

 इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल टीमों में छः टीम ही क्वालिफाई कर प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकी। इसके बाद सनबीम लहरतारा व भगवानपुर की टीमों के बीच फाइनल राउंड के लिए मुकाबला हुआ, जिसमें बहुत ही कम अंतराल से सनबीम लहरतारा की टीम विजेता बनी। सनबीम एसोसिएट के ही विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में तृतीय पर वरूणा, चतुर्थ पर मऊ व पांचवे पर बलिया ने अपना स्थान जमाया। प्रतियोगिता का संचालन ख्यातिलब्ध क्विज मास्टर मि. बैरी ओ ब्रायन द्वारा किया गया। इस दौरान साहित्यकार जनार्दन राय, अभिषेक सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, डॉ. कुँवर अरूण सिंह, सीमा आदि मौजूद रहें। 


By-Ajit Ojha
.................................................

No comments