Breaking News

Akhand Bharat

पुण्यतिथि पर सेनानी दी को श्रद्धांजलि


रेवती (बलिया) । ब्लाक के चौबेछपरा ग्राम निवासी सेनानी मदन गोपाल चौबे की आठवीं पुण्यतिथि पर पर चौबेछपरा में आयोजित एक समारोंह में उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पाजँलि अर्पित करते हुए  श्रद्धांजलि दी गई । अपने संबोधन में विजन चौबे ने उनकी याद साझा करते हुए कहा कि सन 1942 के आंदोलन में दो बार जेल गये थें । रेल पटरी को उखाड़ने से लेकर रेवती थान् पर हुए आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता रही । पूर्व प्रधान विरेश कुमार तिवारी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों द्वारा सेनानियों पर काफी अत्याचार किये जाते थे। उनके बताये रास्ते पर चल कल ही देश की एकता व अखंडता कायम रखी जा सकती है । इस मौके पर  सुग्रीव चौबे , विरेश सिंह , शंकर दयाल उपाध्याय , तारकेश्वर चौबे , विजयानंद पांडेय , बृजेश चौबे , लल्लन यादव आदी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- अनिल केसरी

No comments