Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीत हरण देख भाव विभोर हुए दर्शक

रसड़ा (बलिया) : वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में दर्ज रसड़ा की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला में बुधवार को आठवें दिन रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा श्रीराम सेवरी मिलन, श्रीहनुमान जी भेंट, बाली-सुग्रीव लड़ाई, अक्षय कुमार का बध तथा लंका दहन का जीवंत लीलाआें का अभिनय किया गया। जिसे देख अंतिम क्षणों तक हजारों श्रद्धालु मेला मैदान में जमे रहे। सीता के हरण के बाद श्रीराम व लक्ष्मण जंगल में दर-दर भटक रहे थे तो उस दरम्यान सेवरी से मुलाकात हुई जहां प्रभु श्रीराम ने सेवरी के बैर का रसास्वादन किया तपश्चात उनकी मुलाकात सुग्रीव व हनुमान जी से हुई। जहां सुग्रीव ने अपने बड़े भाई बालि के उत्पीड़न का हाल बताया। इस दौरान श्रीराम ने बालि को मार गिराया। तत्पश्चात सीता की तलाश में हनुमान जी लंका पहुंच गए जहां माता सीता से मुलाकात हुई और इस दौरान उन्होंने रावण के बगीचे में लगे वनों को तहस-नहश कर दिया। हनुमान जी को मारने आये अक्षय कुमार हनुमान जी के हाथों मारा गया। इस दौरान रावण ने हनुमान जी को बंधक बनाकर लंका दरबार ले गया जहां उनके पूंछ में आग लगा दिया। हनुमान जी ने अपना विकराल रूप दिखकार पूरे लंका को जलाकर राख कर दिया। इसके पूर्व मंगलवार को सातवें दिन प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण अपनी कुटिया के पास विचरण कर रहे थे कि उसी समीय मामा मारिच स्वर्ण मृग का वेश धारण कर सीता के आस-पास टहलने लगा। स्वर्ण मोह में फंस सीता ने प्रभु श्रीराम को स्वर्ण मृग पाने की जीद करने लगी। इस बीच श्रीराम ने मृग का काफी दूर तक पीछा किया और वाण से मार दिया। मृग बना मामा मारिच घायल होने के बाद हाय लक्ष्मण, हाय लक्ष्मण की आवाज कहकर पुकारने लगा। जब यह आवाज सीता के कानों में गई तो किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उन्होंने लक्ष्मण को श्रीराम के पास जाने को कहा। इस बीच लक्ष्मण ने जाते समय एक रेखा खींच कर चले गए। आगे चलकर यही रेखा लक्ष्मण रेखा के नाम से प्रसिद्ध हुई। इस बीच रावण मौका पाते ही माता सीता से भीक्षा मांगने पहुंच गया और लक्ष्मण रेखा से बाहर निकलते ही उनका हरण कर लिया।

@पिंटू सिंह

No comments