Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरकार के खिलाफ कोटेदारों ने खोला मोर्चा,दिया धरना




दुबहर,बलिया। क्षेत्र के सभी कोटेदारों ने गुरुवार के दिन विपणन गोदाम टकरसन पर पहुंच कर ऑल इंडिया फेयर प्राइज एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया । इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कोटेदार संघ के नेता ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि सरकार कोटेदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है कहा कि हमारे संगठन ऑल इंडिया फेयर प्राइज एशोसीएसन की मांगे जब तक पूरी नहीं होती हम सभी कोटेदार राशन और मिट्टी तेल का उठान कतई नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि कोटेदारों की मांग है कि प्रत्येक कोटेदार को चालीस हजार रुपये मानदेय दिया जाए, खाद्यान्न कोटेदारों के गोदाम तक पहुंचाया जाए ,कोटेदारों परमुकदमा दर्ज न किया जाए तथा अन्य प्रदेशों की भांति ₹200 प्रति कुंटल कमीशन किया जाए । कहा कि अन्य प्रदेशों में कोटेदारो को काफी सहूलियत दी जा रही हैं । केवल  उत्तर प्रदेश में कोटेदारो का शोषण किया जा रहा हैं ।जिसे कोटेदार कत्तई बर्दास्त नही करेंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से गुप्तेस्वर पाठक मुन्ना मिश्रा ,राज कुमार यादव उमाशंकर राय गुलाम रसूल अखिलेश पांडे बृज मोहन पांडे परशुराम पांडे आदि लोग रहे अध्यक्षता रामेश्वर सिंह  संचालन गोगा पाठक ने किया ।

रिपोर्ट— त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments