Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु मेला में 448 पशुओ का ईलाज व दवा वितरण



चिलकहर,बलिया । शुक्रवार को ब्लाक चिलकहर के ग्रामसभा टीकादेवरी मे शासन के निर्देश पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशुआरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया व पशुओ का ईलाज करके मौके पर दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फीता काटकर व गोपूजन करके मुख्य अतिथी भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह ने किया।           



पशु पालको को संबोधित करते हुये डा0 संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हल्की बीमारी होने पर पशु चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज कराना चाहिये साथ ही पशुओ का बीमा कराना श्रेयस्कर रहता है साथ ही सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओ का लाभ लेना चाहिये।शिविर मे कुल 448 पशुओ का पंजीकरण कर ईलाज व दवा दी गयी व पशुपालको को सचेत किया गया।


कार्यक्रम मे पशुपालको सहित पशुचिकित्साधिकारी क्रमशः डा0 संजय सिंह, डा0 वेदप्रकाश डा0 सुनील कुमार,डा0राममूर्ति,समेत अरूण सिंह,सुबोकांत उपस्थित रहे ।अध्यक्षता डा0 अल्तमस रजी व संचालन रमेश यादव पशु चिकित्साधिकारी ने किया।                



रिपोर्ट :संजय पान्डेय

No comments