Breaking News

Akhand Bharat

जिलाधिकारी से बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने की मांग



हल्दी,बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के बाढ़ प्रभावित  ग्रामपंचायत हल्दी व बबुरानी में अभी तक राहत सामग्री सरकार द्वारा नही बांटा गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर राशन सामग्री वितरण करने की मांग की।अपने शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के दर्जनों गरीब तपके के लोगो के घरों में पानी भर गया जिससे पूरा गृहस्ती नुकसान हो गया ।



जिला प्रशासन हल्दी के ग्रामवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।बता दे कि गंगा में आई बाढ़ के चलते लोगो के आशियाने सहित सभी सामग्री गंगा की लहरों में समा गई।लोग रोड के किनारे प्लास्टिक लगा कर रहने व भूखे पेट सोने के लोए विवश हो गए थे।जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने राहत सामग्री के नाम पर करोङो रुपये लगा दिए।लेकिन अभी भी कई बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री के नाम पर एक तिनका तक नही आया।जिस कारण इंसान तो दूर जानवरो के लिए चारे तक नसीब नही हुआ। 



ग्रामीणों ने राहत सामग्री के लिए उच्च अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियो तक लिखित व मौखिक निवेदन किया लेकिन इन बाढ़ पीड़ितों की किसी ने नही सुनी।अन्त में बबुरानी व हल्दी ग्रामसभा के कुछ लोगो ने 5 नवम्बर को तहसील दिवस पर जिला अधिकारी बलिया को पत्रक देकर तत्काल बाढ़ पीड़ितो में राहत सामग्री वितरण कराने की मांग की। पत्रक देने वालो में रविन्द्र नाथ ओझा,कुँवर प्रेम शंकर सिंह,रुस्तम खां,मनान अंसारी,सहित कई लोग थे।



रिपोर्ट : आतीश उपाध्याय

No comments