Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु आरोग्य मेला में 491 पशुओं की हुई चिकित्सा व जांच


रेवती (बलिया)। स्थानीय विकास खंड के रजौली गांव में पशु आरोग्य मेला / शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 491 पशुओं की जांच व चिकित्सा , 445  मवेशियों को एफ एम डी टीकाकरण तथा दो का कृत्रिम गर्भाधान किया गया । ग्राम प्रधान रामायण यादव द्वारा फीता काटकर व गौ पूजन के साथ मेला/ शिविर का उद्घाटन किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पशु हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है । रंजन सिंह ने कहा कि पशुपालन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों का रोजी रोटी भी चलता है । रामनाथ मौर्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पशु पालकों को ढेर सारी जानकारियां मिलती है । उप मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी बैरिया डाॅ शिव कुमार वैश्य ने कहा कि पशुओं में संक्रामक रोग की फैलने की संभावना हमेशा बनी रहती है । अतः इससे बचाव हेतु समय से टीकाकरण कराना चाहिए । डाॅ लालजी यादव ने पशु पालको से पशुओं का पशुधन बीमा योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया । डाॅ सुनील सिंह , डाॅ अग्रेश यादव आदि ने पशुओं के विभिन रोगों के उपचार के संबंध में विस्तार से चर्चा की । मेला / शिविर में आये समस्त पशुपालकों का पशु चिकित्साअधिकारी रेवती डाॅ ओम प्रकाश प्रजापति द्वारा स्वागत किया गया । शिविर में सहतवार व रेवती के पशु चिकित्सालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।


Report: अनिल केशरी

No comments