Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

बेरुआरबारी(बलिया)। सूर्यबदन विद्यापीठ बसन्तपुर स्थित विद्यालय परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ  शुक्रवार को किया गया। जिसमे जनपद के सेमुषि विद्यापीठ रेवती, बी एन इंटरनेशनल नारायणपुर, सेंट माईकल बेरुआरबारी, ए एस एम सुखपुरा, सूर्यबदन विद्यापीठ रामपुर महावल बलिया, सनबीम अगरसन्ड़ा ज्ञानदीप फेफना,गोपालजी मेमोरियल स्कूल रेवती आदि दर्जनों सी बी एस ई दिल्ली बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इसमें कबड्डी, खो खो, बालीबाल,जैबलिन, डिसकस, दौड़ आदि खेल कराया गया । जिसमे विद्यालयों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। बच्चों ने 100 मीटर, 200 मीटर रेस, कबड्डी, खो खो , आदि में शानदार प्रदर्शन में किया ।  विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। खेलों में अपना जौहर दिखाने के लिए बच्चों में उत्साह दिखा। जीत हासिल करने और एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ दमखम दिखाया। सभी खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट के साथ ही मुख्य अतिथि संजय मिश्र के सलामी के साथ किया गया । बच्चों ने एक से बढ़कर एक खेल में शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी। इस दौरान पूरा मैदान दर्शकों की तालियों से गूंजता रहा। इससे पहले वार्षिक खेल का उद‌्घाटन मुख्य अतिथि सेंट माइकल स्कूल बेरुआरबारी के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि पढ़ने एवं खेलने के अलावा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना भी जरूरी है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही शरीर स्वस्थ एवं चुस्त-दुरुस्त रह सकता है। समारोह का समापन शनिवार को मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह द्वारा खेल में टॉपर बच्चों को पुरस्कृत कर किया जाएगा । इस मौके पर डॉ गजेंद्र पाल सिंह, मनोज तिवारी, आशीष चौरसिया, सोनिया सिंह,शबनम जी, कंचन मिश्र,सुधीर सिंह आदि सभी विद्यालयों के अध्यापक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे । खेल शुरू होने से पहले सभी विद्यालयों के कोच को खेल के नियमो से प्रधानाचार्य सुनील सिंह द्वारा अवगत कराया गया ।  संचालन छात्र निहाल सिंह , प्रतिभा सिंह अनुज ने किया । 

रिपोर्ट-प्रमोद कुमार

No comments