Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पैथोलॉजी सेंटरों पर प्रशासन का छापा


रसड़ा (बलिया) : उपजिलाधिकारी  विपिन जैन के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को अपरान्ह 2 बजे भारी पुलिस फोर्स  के साथ अस्पताल कैंपस में स्थित शापिंग काम्प्लेक्स सहित पानी टंकी रोड़ व भारतीय स्टेट  बैंक के पिछे के दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिससे काम्प्लेक्स सहित नगर में स्थित पैथोलाजी सेंटरों पर हड़कंप मच गया। प्रशासन को देखते ही अफरा-तफरी फैल गई। इस बीच प्रशासन ने कुछ सेंटर पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को सीज कर दिया वहीं कई सेंटरों की दुकान बंद कर मालिक फरार हो गए तो कुछ ने अपनी  अभिलेखों को प्रस्तुत कर बताया कि साहब रिनिवल के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है । प्रशासन के मौजुदगी के बीच  पैथोलाजी की दुकानों के मालिक सेंटरों को ताबड़तोड़ बंद कर भाग खड़े हुए। छापेमारी के दौरान नोडल अधिकारी डा. वीरेद्र कुमार, नायब तहसीलदार, सिटी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह व पुलिसकर्मी रहें , अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने  नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार से दूरभाष पर बातचीत किया  और पूरी जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी  सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से  चलाया जाता था और अधिकांश सेन्टरो के पास कोई संतोष जनक ड्रिग्री नहीं पायी गई। इस लिए तत्काल इस सेंटर को बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही डा० वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान जारी रहेगा फर्जी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच की जाएगी चलता रहेगा।
वहीं अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने एक फोटो शूट किया है जहां बोर्ड तों सभी रोगो का उपचार करने का डाक्टर साहब दावा कर रहे हैं मगर डिग्री क्या है अपने बोर्ड पर लिखा नहीं और जैसे ही पैथोलॉजी सेंटर पर टीम पहुंची तो जनाब डाक्टर साहब धीरे से निकल लिए स्टाप को बोलकर की बता देना दावतें वलीमा खाने बाहर गए हैं  बोल देना ख़ैर अल्ल्लाह का शुक्र रहा वहां जांच टीम को इतना बड़ा बोर्ड  दिखाई ही नहीं पड़ी ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments